दोस्तों वैसे तो आपने रोजाना सड़कों पर चलती हुई गाड़ियों के टायर को जरूर देखा होगा. और यह टायर एक आम टायर है. लेकिन दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे अजीबोगरीब टायर्स के बारे में बताने वाले हैं. उनको दिखाने वाले हैं. जिन्हें शायद अभी तक आपने नहीं देखा होगा यह आर्टिकल छोटी है. लेकिन काफी ज्यादा नॉलेजवल है.
1 लिडर्ड व्हील्स
दोस्तों अभी तक आपने अपनी लाइफ में बहुत सारे टायर को देखा होगा.लेकिन यह टायर काफी ज्यादा यूनिक और हटके है.इस टायर को आप जिधर चाहे जिस रीडायरेक्शन में आसानी से रोटेट करवा सकते हैं.यह लीडर टायर नॉर्मल ही टायर की तरह गाड़ियों में लगाए जाते हैं.लेकिन आप इस टायर की मदद से गाड़ी को एक जगह खड़ा करके ही अपनी गाड़ी को 360 डिग्री रोटेट कर सकते हैं. तो दोस्तों यह टायर है ना मजेदार.
2 ट्रांगेल टायर
दोस्तों जब आप इस टायर को पहली बार देखेंगे.तो आपको थोड़ा सा अजीब लगेगा और आप यही कहेंगे इस टायर से गाड़ी चल ही नहीं सकती. क्योंकि इसका सेब ट्रायंगल जैसा है. लेकिन जब आप इसके फीचर के बारे में जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे.इस टायर को darpa कंपनी ने बनाया है.यह टायर रोड के कंडीशन अनुसार अपने सेप को चेंज कर लेते हैं.यही कारण है कि आप इस टायर को हर एक सरफेस पर बहुत ही आसानी से चला सकते हैं.
3 हक्सओनिक टायर
दोस्तों अब मिलिए इस कमाल के और नये टेक्नोलॉजी टायर से. यह टायर रोड के सेप के अनुसार अपने आकार को चेंज कर लेता है. क्योंकि इस टायर में हक्ससोनिक सेप दिया गए हैं. जो रोड के कंडीशन के हिसाब से टायर से ऑटोमेटिक बाहर निकल कर टायर को गृप प्रोइड करते हैं. इसके अलावा इसमें 7 प्रकार के सेंसर दिए गए हैं. जो टायर को रॉड की कैंडिसन यानी गर्मी,बरसात सारी चीजों के अनुसार चेंज करते रहता है.
4 इल्लुमिनटेड टायर
दोस्तों इस टायर का इतिहास बहुत ही ज्यादा पुराना है. इस टायर को 1950 में बनाया गया था. यह टायर उस समय का सबसे फेमस टायर था. इस टायर को बनाने के लिए सिंथेटिक रबर का इस्तेमाल किया गया था.इस टायर की एक खास बात यह थी कि आप इस टायर को अपने गाड़ी के कलर अनुसार ही खरीद सकते हैं.और इन टायर में लगाई गई एलइडी लाइट इस टायर को एक अलग ही लुक देती थी.
5 5th वील्स
दोस्तों अभी तक आपने गाड़ियों में 4 ही टायर देखा होगा.लेकिन दोस्तों 1950 के समय में कुछ गाड़ियों में पांचवे टायर भी लगाए जा रहे थे. यह टायर कार के मिडिल में लगाए जाते थे. इस टायर का इस्तेमाल गाड़ियों को बाहर लाने के लिए किया जाता था. इस कार में एक बटन लगा होता था जैसे आप उस बटन को प्रेस करेंगे.आपकी गाड़ी ऑटोमेटिक साइड में आ जाती थी. और टायर 360 डिग्री रोटेट भी करता है. यानी आप अपनी गाड़ी को किसी भी साइड आसानी से रोटेट कर सकते थे.