दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं होली का समय आ रहा है और होली में लोग जम के भांग पीते हैं. होली का समय हो और भांग ना पिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता. अक्सर लोग होली के दिन जगह-जगह या तो अपने घर पर भांग बनाकर पीते हैं. लेकिन उससे मुश्किल तब हो जाती है जब भांग का नशा सर पकड़ लेता है. ऐसा लगता है कि हम हवा में उड़ रहे हैं. अगर आपने ज्यादा भांग पी रखी है तो यह आपके स्वास्थ्य पर भी असर डालेगी. तो इसी चीज से बचने के लिए यानी भांग का नशा उतारने के लिए हम आपको 5 घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं और यह 100% काम करते हैं.
दोस्त अगर आपको भांग ज्यादा चढ़ गई है तो आप खट्टी चीज का सेवन करें. इसके लिए खटाई सबसे अच्छी मानी जाती है. या तो आप नींबू,छाछ, दही या फिर इमली का पना बना कर सेवन कर सकते हैं. इन चीजों का सेवन करने से भांग का नशा छूमंतर हो जाएगा.
2. दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं अगर भांग का नशा ज्यादा हो गया है तो आदमी बेहोश हो जाता है. अगर ऐसा किसी के साथ होता है तो सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके संबंधित आदमी के कान में डाल दे. एक या दो दो बूंद दोनों कानों में डाल दें,ऐसा करने से वह आदमी होस में आ जायेगा.
दोस्तों कई लोग घी का सेवन में भांग का नशा उतारने के लिए करते हैं. अगर आप सुद्ध देशी घी का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो भाँग का नशा ऑटोमेटिक उतर जाएगा.
4. दोस्तों अरहर की कच्ची दाल भी भांग का नशा उतारने के लिए काफी मददगार साबित होती है. इसके लिए अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ संबंधित व्यक्ति को दें,या फिर इसे पानी के साथ पीसकर पिलाए ऐसा करने से भांग का नशा उतर जाएगा.
दोस्तों अगर आप भुने हुए चने और संतरे का सेवन करते हैं तो इससे भी भांग का नशा कम हो जाता है. इसके अलावा बिना सक्कर या नमक डाला हुआ नींबू पानी चार से पांच बार पिलाने पर भांग का नशा 100% उतर जाता है