आज का यह आर्टिकल आपके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण और लोग इससे बहुत ही ज्यादा आप परेशान है, तो मैं आज यह नुस्खा आप सभी लोग के लिए लेकर आया हूं, जिससे आपकी परेशानी बहुत ही जल्द खत्म हो जाएगा।
- करी पत्ता
दोस्तों जैसे कि आपको पता ही है, लोग कड़ी पत्ता का उपयोग खाने के रूप में करते हैं, तो आपको 8से 10 दंगल कड़ी पत्ते को लेना है,और कड़ी पत्ता को आपको मिक्सर के जार में अच्छे से बारिक पीस लेना है, फिर आपको उंगलियों की सहायता से मसाज करके लगाना है ,और आधे घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ देना है, सूखने के बाद आपको अच्छे से तीन से चार पानी से धो लेना है। - नीम का पत्ता
दोस्तों जैसे ही आपको पता ही है ,नीम का पत्ता लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है,जैसे आप कढ़ी पत्ते का उपयोग कर रहे हैं ,उसी तरहआप को पीसकर इसे बालों में अच्छे से लगाना है, इसके अलावा आप नीम के पत्ते को अच्छे से पानी में उबालकर बालों को अच्छे से धो लेना है, जिससे आपके बालो में जमा हुआ फंगल साफ हो जाएगा, इसके अलावा आप नीम का तेल भी बना सकते हैं ,नीम का तेल बनाने के लिए आपको 100ml नारियल का तेल लेना है,आपको नारियल के तेल को अच्छे से गर्म करना है ,उसमें नीम के पत्ते को डाल कर अच्छे से उबाल लेना है ,फिर छानकर उसे एक कांच के भरनी में रख देना है ,और आपको इस तेल का उपयोग रात के ही समय मसाज करते हुए 15 से 20 मिनट तक लगाना है, आप कम से कम हफ्ते में तीन बार लगाना है, आपको इसका रिजल्ट जल्दी ही दिखाई देगा। - दही
आपको पता ही है कि लोग दही का उपयोग बालों के लिए करते है, दोस्तों दही खट्टा होता है, आप को कम से कम 100 ग्राम दही लेना है, और मसाज करते हुए बालों की जड़ों तक लगाना है, और 15 से 20 मिनट तक उसे छोड़ देना है ,इसके बाद आपको अच्छे से तीन से चार पानी से धो लेना है, फिर रात को आपको नारियल का तेल लगाकर बालों को अच्छे से मसाज करना होगा,सुबह शैंपू से बाल को अच्छे से धो लेना है।
- एलोवेरा
आजकल लोग एलोवेरा का पौधा अपने घरों में ही लगाते हैं, तो आप को बड़े ही आसानी से एलोवेरा मिल जाते हैं, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको पता ही है एलोवेरा का उपयोग लोग बहुत ही जगहो के लिए करते हैं, जैसे कि पिंपल्स,दाग धब्बे, झुर्रियां इसके साथ-साथ बालों के लिए भी किया जाता हैं, जिस तरह से आप नीम के पत्तों का उपयोग करते हो,उसी तरह से एलोवेरा का भी उपयोग करना है। - नारियल का तेल
दोस्तों आपको पता ही है कि पहले लोग नारियल के तेल का ही उपयोग करते थे,लेकिन आज के जमाने में लोग बहुत सारे वैरायटी के तेल आ गए हैं,लोग नारियल के तेल केअलावा लोग अलग-अलग तेलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कीजिए, अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं, और बहुत ही ज्यादा गिर रहे हैं, आपको नारियल का तेल हल्का सा गर्म करके उंगलियों की सहायता से मसाज करना है, और रात भर के लिए छोड़ देना है, यह घरेलू नुस्खाआपको एक महीने के लिए करना होगा, तभी ही आपको इसका फायदा दिखाई देगा।
दोस्तों आज का आर्टिकल बस इतना ही ,तो आपको ही आर्टिकल कैसा लगा ,हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें।